Delhi Coronavirus Update: राजधानी में 2780 नये मामले मिले, 29 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे है। साथ ही दिल्ली में मौतों के आंकड़े नहीं रुक रहे हैं। ऐसे में लोगों को अभी सावधानी पूर्वक रहने की जरूरत है। केंद्र और दिल्ली सरकार की गाइडलाइंन के मुताबिक ही अपने आपको सुरक्षित रखने की जरूरत है। इस बीच, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2780 नये मामले सामने आये हैं। जबकि इसे ज्यादा 3067 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये है। वहीं एक दिन में 29 मौतें हुई है।
नये संक्रमण के मामले को मिलाकर दिल्ली में अब कुल 3 लाख 9 हजार से अधिक मामले हो चुके है। दिल्ली के लिए राहत की बात है कि 2 लाख 81 हजार से ज्यादा मरीज इस महामारी को मात दे चुके है। जबकि कोविड-19 की वजह से 5769 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 11 हजार के करीब बेड खाली है। वहीं 6 के आस-पास बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 6 हजार के लगभग बेड उपलब्ध है। इन सेंटरों में 1200 मरीजों का उपचार चल रहा हैं।
दिल्ली में इस समय 21 सक्रिय मामले है जिसमे से 12470 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 2710 हो गई। दिल्ली में बीते दिन 48753 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई। इसमें से 10 हजार 801 नमूने आरटीपीसीआर से जांचे गए जबकि सबसे अधिक टेस्ट 37 हजार 952 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से किये गये। दिल्ली में अभी तक 36 लाख अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट करवाये जा चुके है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS