Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 3579 नये मामले मिले, 41 की मौत

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से कोरोना वायरस का रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। उधर, प्रदूषण का भी कहर जारी है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को मास्क लगाना बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि मास्क से ही इन दोनों बीमारियों से लड़ा जा सकता है। कोरोना वायरस के मामले की बात करे तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3579 नये मामले सामने आये है। वहीं 41 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। जबकि एक दिन में 2186 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर चले गये है।
इस नये संक्रमण को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 36 हजार से अधिक हो गई है। वहीं 3 लाख 6 हजार से ज्यादा मरीजों ने इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6081 हो चुकी है। दिल्ली में इस समय 23922 सक्रिय मामले है जिसमें से 14046 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में रिकवरी रेट 91.09 पर पहुंच गई है।
दिल्ली में बीते दिन 56593 लोगों के कोरोना टेस्ट किये गये है। जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट से लोगों की कोरोना जांच की गई है। दिल्ली में अब तक 40 लाख के आस-पास लोगों का कोरोना टेस्ट किये जा चुके है। वहीं कोविड अस्पतालों में बेड की बात करे 13 हजार के लगभग बेड इन अस्पतालों में खाली है। इसके साथ ही कोरोना के मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 2700 से अधिक हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS