Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के आठ महीनों में आये सबसे कम मामले, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के आठ महीनों में आये सबसे कम मामले, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
Delhi Coronavirus Update: राजधानी में संक्रमण के कुल 6,32,429 मामले हो गए हैं तथा संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 10,746 पर पहुंच गई है। नए साल के पहले महीने में यह 14वीं बार है जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 500 से कम रही है।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान जारी है। इसी बीच, दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 246 नए मामले सामने आए। वहीं, आठ और संक्रमितों की मौत हुई है। आपको बता दें कि नए मरीजों की यह संख्या करीब आठ महीनों में सबसे कम है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां संक्रमण की दर भी गिरकर 0.36 फीसदी रह गई है।

संक्रमण के कुल 6,32,429 मामले हुये

राजधानी में संक्रमण के कुल 6,32,429 मामले हो गए हैं तथा संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 10,746 पर पहुंच गई है। नए साल के पहले महीने में यह 14वीं बार है जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 500 से कम रही है तथा लगातार आठवीं बार नए मामलों की संख्या 400 से कम है। कई महीने बाद राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक अंक में पहुंची थी। विभाग की ओर से बताया गया कि उपचाराधीन मामलों की संख्या भी 2,544 रह गई जो एक दिन पहले 2,691 थी। इसमें बताया गया कि अब तक 6,18,754 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए या राज्य से चले गए।

दिल्ली में 11,088 बिस्तरों में से 9,987 बिस्तर खाली

बुलेटिन के अनुसार कोविड अस्पतालों में कुल 11,088 बिस्तरों में से 9,987 बिस्तर खाली हैं। संक्रमण की जांच के लिए एक दिन में 40,102 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच और 27,361 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच समेत कुल 67,463 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी जिनमें से 246 में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि बीते कुछ दिन से संक्रमण की दर 0.5 फीसदी से कम बनी हुई है। हम कह सकते हैं कि संक्रमण की तीसरी लहर अब कम हो रही है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामले घट रहे हैं। फिर भी मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे एहतियात बरतें और मास्क लगाएं।

Tags

Next Story