Delhi Coronavirus: दिल्ली में फिर बढ़े केस, इतने लोगों ने लगवाए टीके, जानें पिछले 24 घंटे का आंकड़ा

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना (Corona Cases) के मामले लगातार बढ़े रहे है। राजधानी में लगातार तीसरे दिन 400 से अधिक मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 419 नये मामले सामने आये। जबकि संक्रमित होने की दर (Positive Rate) 0.56 प्रतिशत रही। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि अचानक प्रतिदिन 400 से अधिक नये मामले सामने आना चिंताजनक नहीं है। उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि संक्रमित होने की दर अभी भी एक प्रतिशत से नीचे है।
दिल्ली में अब तक 10939 मरीजों की मौत
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार शहर में शनिवार को कोविड-19 के 419 नये मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 10,939 हो गई। शुक्रवार को कोविड-19 के 431 नये मामले सामने आये थे जो कि दो महीनों से अधिक समय में एक दिन में सामने आने वाली सबसे अधिक संख्या है। शहर में बुधवार को संक्रमण से तीन और मंगलवार को चार मरीजों की मौत हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी को कुल 585 नये मामले और 3 जनवरी को 424 नये मामले सामने आये थे।
दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 2207 हो गई
बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को सामने आये कोरोना वायरस के इन नये मामलों से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,43,289 हो गई। शहर में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 2,207 हो गई जो कि शुक्रवार को 2,093 थी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने कोविड-19 मामलों में अचानक हुई इस वृद्धि के लिए लोगों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और यह मानने को जिम्मेदार ठहराया है कि अब सब ठीक है।
होम आइसोलेशन में 1204 मरीज करवा रहे इलाज
बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार को की गई कुल जांच की संख्या 74,326 थी, जिसमें 47,120 आरटी-पीसीआर जांच और 27,206 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि शनिवार को घर पर पृथकवास में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 1,204 हो गई जो शुक्रवार को 1,097 थी। इसमें कहा गया कि अभी तक 6.30 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।
बीते दिन 39 हजार से अधिक लोगों को लगे टीके
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 20,275 वरिष्ठ नागरिकों सहित 39,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 45-59 वर्ष के आयु वर्ग के 3,685 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 30,940 लोगों को टीके लगाए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS