Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, मामले 13 हजार के पार, CM ने लोगों से की अपील

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना अपना कहर बरपाता जा रहा है। हर रोज मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे है। कोरोना ने दिल्ली में पीछले साल के भी सभी रिकॉर्ड (All Record Broken) तोड़ दिए है। इसी बीच, मंगलवार को 24 घंटे में 13,500 संक्रमित मरीज सामने (New Cases Of Corona) आए हैं। और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7.50 लाख के पार हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना की चौथी लहर चरम सीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 13,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं दिल्ली में पॉजिटिव रेट 12 फीसदी से अधिक हो गई है। जबकि मौतों के आंकड़े जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ रहे है। इनमें से अधिकतर युवा संक्रमित हैं। केजरीवाल ने कहा राजधानी में कोरोना संक्रमण से अभी तक 7,50,188 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की चपेट में आने वाले नए लोगों में 65 प्रतिशत लोग 45 साल से कम उम्र के हैं। दिल्ली सरकार स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है और इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
दक्षिण दिल्ली में सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन, पूर्व दिल्ली में सबसे कम
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 5,705 हो गयी है, जिनमें दक्षिण दिल्ली में सर्वाधिक 1,303 क्षेत्र हैं। दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक अप्रैल को 2,183 कन्टेनमेंट जोन (निषिद्ध क्षेत्र) थे। शहर में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण की एक और लहर के बीच रविवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में 160 प्रतिशत से अधिक इजाफा हो गया। आंकड़ों के अनुसार दक्षिण दिल्ली में सर्वाधिक 1,303 निषिद्ध क्षेत्र हैं। यह एक मात्र जिला है जहां एक हजार से अधिक निषिद्ध क्षेत्र हैं। सबसे कम निषिद्ध क्षेत्र पूर्व दिल्ली में हैं जिनकी संख्या 164 है।
दिल्ली में 74 हजार से ज्यादा लोगों ने ली टीके की खुराक
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 74,397 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि अब तक 21,45,265 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 17,80,147 को टीके की पहली खुराक जबकि 3,65,118 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। सोमवार को कुल 74,397 लोगों को टीके लगाए गए हैं, जिनमें से 68,038 को पहली खुराक जबकि 6,359 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। शहर में रविवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 10,774 नए मामले सामने आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS