Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में एक बार फिर बढ़े कोरोना वायरस के मामले, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण से भी लोगों का जीना दुभर हो गया है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 3686 नए मामले मिले हैं। वहीं 47 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। जबकि एक दिन मे 3444 मरीज संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौट गये है।
इस नये संक्रमण के साथ ही दिल्ली में अब कुल 3 लाख 40 हजार से ज्यादा मामले हो गये है। इस बीमारी से दिल्ली में अब तक 3 लाख 10 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके है।
दिल्ली में अब तक इस महामारी से 6128 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय 24117 सक्रिय मामले है जिसमें से 14227 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 6.24 प्रतिशत वहीं मृत्यु दर 1.15 फीसदी है।
दिल्ली में कोविड अस्पतालों में 10 हजार से अधिक बेड खाली है और 5 हजार से ज्यादा बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 6500 से करीब बेड खाली है जबकि 1000 के लगभग मरीजों का उपचार चल रहा है।
दिल्ली में इस समय कंटेनमेंट जोन की संख्या 2724 हो गई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 59064 लोगों का कोरोना टेस्ट किये गये है। जिसमें आरटीपीसीआर से 16629 टेस्ट किये गये और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 45435 लोगों के कोरोना टेस्ट किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 34 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS