कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगने की संभावना

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे है। जिसे लेकर दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण (Corona Positive) से बचाव और रोकथाम के तमाम प्रयास कर रही है। रोजाना औसतन 1500 से अधिक मामले सामने आ रहे है। इसी बीच, कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आपात बैठक (Emergency Meeting) बुलाई है। इस बैठक में संभावना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामान्य तौर पर लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा सकता है। बैठक मुख्यमंत्री आवास पर कल शाम 4 बजे होगी जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
बैठक मुख्यमंत्री आवास पर कल शाम 4 बजे होगी जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। #COVID19
इससे पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्लीन यमुना प्रोजेक्ट पर जल मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए। वहीं कोरोना महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है। दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,62,430 हो गए हैं और अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
विभाग के अनुसार कोविड-19 से अब तक 11,027 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 8,838 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार 33 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 230 और आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इन निजी अस्पतालों में 842 और गैर आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था भी की गई है। जैन ने कहा कि हम ठीक-ठाक स्थिति में हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध बिस्तरों में से केवल 25 प्रतिशत पर ही मरीज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS