Coronavirus: दिल्ली में कोरोना खतरनाक स्तर पर, पिछले 24 घंटे में आए चौंकाने वाले आंकड़े

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना से लगातार डराने वाले मामले सामने आ रहे है। जिसकी वजह से लोगों में एक बार फिर से कोरोना (Covid 19) का खौफ देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave) युवाओं पर भारी पड़ रही है। इसी बीच, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,437 नए मामले सामने आए हैं, (New Corona cases) जो इस साल का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण (Positive Rate) के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई। जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,157 हो गई।
पॉजिटिव रेट बढ़कर 8.1 प्रतिशत हो गई
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण दर भी पिछले दिन की 6.1 प्रतिशत से बढ़कर 8.1 प्रतिशत हो गई, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मामलों में काफी वृद्धि हुई है। इस वर्ष पहली बार एक दिन में 7,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। पिछले दो दिन 5,000 से अधिक नए मामले आए थे। दिल्ली में अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले 11 नवंबर को आए थे, जब 8,593 मामले आए थे, जबकि शहर में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें 19 नवंबर को हुई थीं, जिस दिन 131 मरीजों की मौत हो गई थी। बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले 52,696 आरटी-पीसीआर जांच और 39,074 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 91,770 जांच की गई थी।
संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,98,005 हो गए
बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,98,005 हो गए। अब तक 6.63 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, बीमारी के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 11,157 हो गई। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 19,455 से बढ़कर 23,181 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि गृह पृथकवास में रखे गए लोगों की संख्या बुधवार के 10,048 से बढ़कर 11,367 हो गई, जबकि निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या एक दिन पहले के 3,708 से बढ़कर 4,226 हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS