Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में मौतों के मामलों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 हजार से अधिक आए नए केस

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में मौतों के मामलों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 हजार से अधिक आए नए केस
X
Delhi Coronavirus Update: राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 9,80,679 और कुल मृतक संख्या 13,541 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 75,037 नमूनों की जांच की गई। इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक 8.75 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 92,029 मरीज उपचाराधीन हैं।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना से हालात बेहद खराब होते जा रहे है। प्रति दिन मौतों के (Corona Death) आंकड़े बढ़ते जा रहे है। वहीं कोरोना के मामले 20 हजार से अधिक सामने आ रहे है। जबकि अस्पतालों (Covid Hospital) में सुविधा की कमी बरकरार है। इसी बीच, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के शुक्रवार को 24,331 नए मामले सामने आए और एक दिन में अब तक सर्वाधिक 348 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए (Positive Rate) जाने की दर 32.43 प्रतिशत है। शहर में पिछले 11 दिन में इस संक्रमण से करीब 2,100 लोगों की मौत हो चुकी है।

पॉजिटिव रेट 36.24 फीसदी

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए थे और 306 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही थी, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है। राजधानी में सर्वाधिक नए मामले मंगलवार को सामने आए थे। मंगलवार को 28,395 मामले सामने आए थे। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 9,80,679 और कुल मृतक संख्या 13,541 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 75,037 नमूनों की जांच की गई। इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक 8.75 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 92,029 मरीज उपचाराधीन हैं।

राधा स्वामी सत्संग ब्यास में कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू किया जाएगा

दक्षिण दिल्ली स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र (एसपीसीसीसी) को दो-तीन दिन में फिर से शुरू किया जा सकता है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के मद्देनजर छतरपुर स्थित केंद्र में बनी सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है। दक्षिण दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अंकिता चक्रवर्ती ने कहा कि हम एसपीसीसीसी में 500 बिस्तर वाली सुविधा संचालित करने के लिए तैयार हैं।

Tags

Next Story