Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना बेलगाम, इन इलाकों में लगाया जा सकता है कर्फ्यू!

दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। कोरोना की थर्ड वेव राजधानी में खतरनाक साबित होती दिखाई दे रही है। रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश-दुनिया में दिल्ली कोरोना के मामले में हॉटस्पॉट बनी हुई है। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। क्योंकि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता और बढ़ा दी है।
महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कयास लगाये जा रहे है कि दिल्ली के जिन हॉटस्पॉट इलाकों में कोविड के ज्यादा केस मिल रहे है उन इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। राजधानी में अब कोरोना की स्थिति खराब होती नजर आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी केंद्र से उन बाजारों में ऐतियातन तौर पर लॉकडाउन लगाने की इजाजत मांग चुके है जहां भीड़-भाड़ से संक्रमण फैलने का डर ज्यादा है।
बाद में उन्होंने साफ कर दिया था कि बाजारों में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। लेकिन बेहताशा कोरोना के मामले बढ़ते देख नियम सख्त कर दिये गये है। दिल्ली समेत मुंबई, अहमदाबाद में कोविड-19 के नए नियमों के तहत 2,000 का जुर्माना, अन्य प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू लगाया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 को लागू कर दिया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती। तब तक दो गज की दूरी बेहद जरूरी है। इस समय सोशल डिस्टेंसिंग ही लोगों के लिए कोरोना वायरस की दवा है।
एक दिन में कटे 26 लाख रुपये के चालान
दिल्ली में मास्क न पहनने वालों के लिए कड़े नियम बनाये गये है। अब से बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर 2000 का जुर्माना लगेगा। ये नियम शनिवार से लागू कर दिया गया था और इसका असर भी अब दिखने लगा है। क्योंकि एक दिन में 13000 चालान काटे गये जिससे 26 लाख रुपये तक दिल्ली सरकार के राजस्व में इजाफा हुआ। लोग जो बिना मास्क पहने भी पूरी दिल्ली घूमने निकल जाते थे, ये नियम उन लोगों को सबक सिखाने के लिए बेहद जरूरी है।
बीते दिन दिल्ली में कोरोना से 111 लोगों की मौत हुई
शनिवार को दिल्ली वालों के लिए अच्छी बात ये रही कि संक्रमित होने से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही। एक दिन में 6963 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये है। दिल्ली में इस समय 39741 सक्रिय मामले है जिसमें से 23587 मरीज हो आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करवा रहे हैं। दिल्ली में नये संक्रमितों को मिलाकर अब कुल 5 लाख 23 हजार से अधिक मामले हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। दिल्ली में अब तक 8270 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 12.90 फीसदी है जबकि मुत्यु दर 1.65 फीसदी पर पहुंच गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS