Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में होम आइलोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़ी, कंटेनमेंट जोन में भी हुआ इजाफा

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है। वहीं पिछले कुछ दिनों से मामलों (Coronavirus) में तेजी भी देखी गई है। दिल्ली के लोगों के लिए कोरोना फिर से खतरे की घंटी बन सकती है। क्योंकि होम आइसोलेशन (Home Isolation) में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। उधर, एक्टि केस (Active Cases) भी पहले की तुलना में अधिक पाए जा रहे है। इसी बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Positive) में वृद्धि आने से पिछले एक सप्ताह में होम आइसोलेशन में इलाज करवाने वालों की संख्या में 37 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है तथा कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) भी लगातार बढ़ रहे हैं।
पॉजिटिव रेट में भी हुई बढ़ोत्तरी
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार संक्रमण दर 27 फरवरी की 3.36 प्रतिशत से बढ़कर पांच मार्च को 0.53 प्रतिशत हो गयी तथा निषिद्ध क्षेत्र भी 27 फरवरी के 545 से बढ़कर पांच मार्च को 591 हो गये। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 312 नये मामले सामने आये थे जो पिछले डेढ़ महीने में सर्वाधिक रोजाना मामले हैं। शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हो जाने से अबतक यहां 10,918 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। बृहस्पतिवार को यहां कोरोना वायरस के 261 नये मरीजों का पता चला था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से एक जनवरी को इस महामारी के 585 तथा चार जनवरी को 384 नये मामले सामने आये।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 286 नए मामले आए सामने
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आए। वहीं इस महामारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां संक्रमण की दर 0.31 फीसदी है। इससे पहले, शनिवार को संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए थे जो करीब डेढ़ माह में एक दिन में सामने आने वाले सर्वाधिक मामले थे। इस दिन एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दो संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,921 पर पहुंच गई है। राजधानी में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 1,803 लोगों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को 91,614 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या 937 है तथा अब तक 6.28 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS