Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना की 'तीसरी लहर' खत्म, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे है। अब दिल्ली में औसतन 300 के कम मामले आ रहे है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की 'तीसरी लहर' पूरी तरह खत्म हो चुकी है। इसी बीच, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आए। जबकि कोरोना वायरस से एक दिन में आठ और मरीजों की मौत हो गई। जिसकी जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी।
पिछले आठ महीने से सबसे कम मामले आये सामने
पिछले आठ महीने से अधिक समय में सामने आए संक्रमण के मामलों में यह सबसे कम आंकड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 0.32 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने बताया कि शहर में अब तक संक्रमण के कुल 6,32,590 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 10,754 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत से कम रही है।
संक्रमण के मामलों में गिरावट आई
हम कह सकते हैं कि संक्रमण की तीसरी लहर क्षीण हो रही है। संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। इसके बावजूद मैं लोगों से एहतियात बरतने और मास्क लगाने का आग्रह करता हूं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 50,523 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें संक्रमण के 161 मामलों की पुष्टि हुई। बुलेटिन के अनुसार अब तक कोविड-19 के 6,19,501 मरीज ठीक हो चुके हैं।
दूसरे दिन 4,300 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण मुहिम में शामिल दलों ने सोमवार को मुहिम के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों को टीका लगाना शुरू किया। टीकाकरण मुहिम के शनिवार को 4,300 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में टीका लगाना शुरू किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS