Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात खराब, मौतों की संख्या का भी टूटा रिकॉर्ड, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात खराब, मौतों की संख्या का भी टूटा रिकॉर्ड, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में इस समय 40258 सक्रिय मामले है जिसमें से 24100 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई अब इनकी संख्या बढ़कर 3857 हो गई।

(Delhi Coronavirus Update) दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड तो बनी रहा था लेकिन अब कोरोना के कारण रिकॉर्ड तोड़ मौतें भी होनी शुरू हो गई हैं। दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण के कारण कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमितों और कोरोना से मरने वालों की संख्या में बहुत ज्यादा वृद्धि हो रही है। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से 7 हजार के पास ही नये मामले आ रहे है। ऐसे में बीते दिन दिल्ली में 6953 नये मामले सामने आये हैं। वहीं कोरोना के कारण 79 लो

गों की मौत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। इस नये संक्रमितों की संख्या को मिलाकर दिल्ली में अब कुल 4 लाख 30 हजार से ज्यादा मामले हो चुके हैं। जबकि इसमें से 3 लाख 83 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके है। वहीं इस दिन में 6338 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये है। इस महामारी से दिल्ली में अब तक 6912 मरीजों की मौत हो गई हैं। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 12.11 फीसदी और मृत्यु दर .85 फीसदी पर पहुंच गई है।

दिल्ली में इस समय 40258 सक्रिय मामले है जिसमें से 24100 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई अब इनकी संख्या बढ़कर 3857 हो गई। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 15 हजार बेड कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 57433 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें से 15 हजार 409 सैंपल्स आरटीपीसीआ माध्यम से जांचे गए हैं जबकि बाकी के जांच 42024 रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम नमूने लिये गये। दिल्ली में अब तक 50 लाख अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी हैं।

Tags

Next Story