Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में सबसे निचले स्तर पर पॉजिटिव रेट, कई महीनों बाद मौतों की संख्या में भारी गिरावट

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में सबसे निचले स्तर पर पॉजिटिव रेट, कई महीनों बाद मौतों की संख्या में भारी गिरावट
X
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 340 कोरोना संक्रमण के नए मामले आये। वहीं एक दिन में संक्रमितों से ज्यादा एक दिन में 390 लोग कोरोना से बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चले गये।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना के मामले बेहद कम हो चुके है। अब दिल्ली में औसतन 500 के नीचे मामले आ रहे है। वहीं दिल्ली में पॉजिटिव रेट में भी भारी गिरावट आ गई है। उधर, दिल्ली सरकार ने 16 जनवरी से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में दिल्ली अब कोरोना मुक्त होती दिख रही है। इसी बीच, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 340 कोरोना संक्रमण के नए मामले आये।

वहीं एक दिन में संक्रमितों से ज्यादा एक दिन में 390 लोग कोरोना से बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चले गये। वहीं दिल्ली में कई महीनों के बाद मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में एक दिन में केवल 4 मौतें ही कोरोना वायरस के कारण हुई है। नये मामले के साथ ही अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 6,31,589 हो गई है।

जिसमें 6,17,930 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। दिल्ली में अब तक कोविड संक्रमण से 10,722 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में इस समय 2,937 सक्रिय मामले है। जिसमें से 1311 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.48 फीसदी और मृत्यु दर 2.88 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

दिल्ली में बीते दिन 71325 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। इसमें से 39 हजार से अधिक लोगों के आरटीपीसीआर के माध्यम और 32 हजार से ज्यादा टेस्ट रैपिड एंटीजन के माध्यम से जांच की गई है। दिल्ली में अब तक 96 लाख 66 हजार से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके है। इस समय दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2501 पर पहुंच गई है।

Tags

Next Story