Delhi Coronavirus Update: खुशखबरी- पॉजिटिव केस को लेकर सत्येंद्र जैन ने दी ये जानकारी

Delhi Coronavirus Update: खुशखबरी- पॉजिटिव केस को लेकर सत्येंद्र जैन ने दी ये जानकारी
X
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल दिल्ली में 4,006 पॉजिटिव केस पाए गए। पॉजिटिविटी रेट 7 नवंबर को 15 प्रतिशत से अधिक था, जो कल घटकर 7 प्रतिशत से भी कम हो गया। काफी तेजी से संक्रमण की दर कम हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में यह 5 प्रतिशत से भी नीचे पहुंच जाएगी।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे है। क्योंकि इसका कारण ये है कि जिस दिन दिल्ली में टेस्ट कम किये जाते है उस दिन कोरोना संक्रमण के मामले भी कम आते है। लेकिन दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से सैकड़ों मौतें हो चुकी है। लेकिन दिल्ली के राहत की बात ये है कि पॉजिटिव रेट रोजाना कम हो रहे है। वहीं रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर हो रहे है। जिसको लेकर

आज दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल दिल्ली में 4,006 पॉजिटिव केस पाए गए। पॉजिटिविटी रेट 7 नवंबर को 15 प्रतिशत से अधिक था, जो कल घटकर 7 प्रतिशत से भी कम हो गया। काफी तेजी से संक्रमण की दर कम हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में यह 5 प्रतिशत से भी नीचे पहुंच जाएगी।

आपको बता दें कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में 4 हजार से अधिक मामले सामने आये है। जबकि 5036 मरीज बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चले गये है। दिल्ली में एक दिन में 86 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में बीते दिन 4006 नये मरीज के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5 लाख 74 हजार से अधिक हो चुकी है।

दिल्ली में अब तक इस बीमारी से 5 लाख 33 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। वहीं कोरोना महामारी से 9260 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय 31769 सक्रिय मरीज है वहीं 19400 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 5669 हो गई है और अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो कंटेनमेंट जोन की संख्या की और बढ़ने की आशंका है।

Tags

Next Story