दिल्ली में फिर कोरोना की चपेट में स्वास्थ्य कर्मी, एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना (corona virus) का प्रकोप जारी है। इसी बीच संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच जहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं स्वास्थ्य कर्मियों (health workers) के संक्रमित होने की भी खबर सामने आई है। विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित (health workers infected) हुए हैं। दिल्ली के सबसे बड़े ओमिक्रॉन (omicron) सरकारी अस्पताल एलएनजेपी (lnjp hospital) में भी स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं।
इस अस्पताल के अब तक एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ सकती है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, ऐसे में दिल्ली में स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है।
एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने जानकारी देते हुए कहा, ''अस्पताल में करीब 14 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं, लेकिन किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की हालत गंभीर नहीं है और सभी का इलाज चल रहा है।'' बुधवार शाम को ही दिल्ली के 9 अस्पतालों के एमएस, एमडी और डायरेक्टर को भी निर्देश दिया गया है कि वे जरूरत के मुताबिक मैनपावर, इक्विपमेंट आदि की व्यवस्था करें, ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो।
दरअसल, बुधवार को दिल्ली में कोविड के मामले 10 हजार के पार दर्ज किए गए, जबकि 8 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। अब राज्य में संक्रमण दर (infection rate) साढ़े 11 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection) से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,121 को पार कर गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 2239 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS