Delhi Coronavirus: उपराज्यपाल बैजल बोले, होम आइसोलेशन वाले मरीजों का रखा जाए ध्यान

Delhi Coronavirus: उपराज्यपाल बैजल बोले, होम आइसोलेशन वाले मरीजों का रखा जाए ध्यान
X
Delhi Coronavirus: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशेषज्ञों से कोविड-19 से हुई मृत्यु के मामलों की समीक्षा करने और राष्ट्रीय राजधानी में मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर उपाय सुझाने का आग्रह किया।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गृह पृथक-वास में रखे गए कोविड-19 मरीजों को आपातकालीन स्थिति में समय रहते अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि महामारी से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आ सके। सूत्रों ने कहा कि उपराज्यपाल ने गृह पृथक-वास में रखे गए कोविड-19 मरीजों की कड़ी निगरानी करने का भी आदेश दिया। गौरतलब है कि गृह पृथक-वास में रह रहे अनेक लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार तक कोविड-19 के 22,246 मरीज गृह पृथक-वास में थे। बैजल ने बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों की तैयारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी नई रणनीति के कार्यान्वयन का जायजा लिया। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक में बैजल ने अधिकारियों से निगरानी, जांच और आईसीयू तथा वेंटिलर आदि की संख्या बढ़ाने को कहा। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि उपराज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि गृह पृथक-वास में रखे गए कोविड-19 मरीजों की कड़ी निगरानी की जाए और आपातकालीन स्थिति होने पर उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

विशेषज्ञों से कोविड-19 से हुई मृत्यु के मामलों की समीक्षा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशेषज्ञों से कोविड-19 से हुई मृत्यु के मामलों की समीक्षा करने और राष्ट्रीय राजधानी में मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर उपाय सुझाने का आग्रह किया। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह आग्रह किया। एक सूत्र ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों से मौत के आंकड़ों की समीक्षा करने और ऐसे उपाय सुझाने को कहा जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मृत्यु दर में कमी लायी जा सके।

Tags

Next Story