दिल्ली में कोविड का बढ़ता खौफ! उपराज्यपाल ने CM संग की बैठक, DDMA को दी गई ये सलाह

Delhi Coronavirus दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। वहीं प्रशासन ने भी कोरोना (Covid 19) के रोकथाम और बचाव के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Cases) के मामलों में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने एक बैठक में बाजारों, सार्वजनिक परिवहन और कार्यालयों में कोविड संबंधी उपयुक्त आचरण को सख्ती से लागू किए जाने पर जोर दिया। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) की अध्यक्षता में हुयी बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), मंत्रियों सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) तथा के जी गहलोत और शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
कोविड मरीजों के लिए उठाया जाए जरूरी कदम
बैजल ने एक ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मामलों में हाल ही में तेजी से वृद्धि को देखते हुए, विशेषज्ञों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद कोविड संबंधी उपयुक्त आचरण को सख्ती से लागू किए जाने पर जोर दिया गया, खासकर बाजारों, सार्वजनिक परिवहन, कार्यालयों आदि में। उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण के प्रयासों को बढ़ाने की सलाह दी ताकि इसके कवरेज को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए अधिक क्षमता और संसाधन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
दिल्ली मॉडल अपनाने का सुझाव दिया
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हाल ही में अपनी बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली मॉडल अपनाने का सुझाव दिया, वहीं भाजपा ने दावों को 'खुद का महिमामंडन' बताया। आप प्रवक्ता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार के 'घर में पृथक-वास, आक्रामक तरीके से परीक्षण और सूक्ष्म स्तर पर निषिद्ध क्षेत्र' बनाने के मॉडल को लागू करने को कहा है।
कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर रेस्त्रां के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक मशहूर रेस्त्रां एवं पब के खिलाफ कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल पवन और कांस्टेबल राकेश चार अप्रैल को कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में गश्त पर थे, जब दोनों पुलिसकर्मियों ने रात करीब 10 बजे 'माइ बार हेडक्वार्टर्स' रेस्त्रां में प्रवेश किया तो उन्हें बार में भारी संख्या में ग्राहक दिखे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS