Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में लगातार चौथे दिन आए 400 से अधिक मामले, जानें आज के डराने वाले आंकड़े

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना संक्रमण लोगों को डराने लगा है। क्योंकि दिल्ली में लगातार चौथे दिन 400 से अधिक मामले आए हैं। ऐसे में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से दिल्ली के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि लापरवाही बरतने के कारण दिल्ली में मामले का विस्तार इतनी तेजी से हो रहा है।
इसी बीच, रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 407 नए मामले सामने आए है। जबकि इस महामारी से आज 2 दो लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी दिल्ली हेल्थ बुलेटिन ने रविवार को दी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से आज 2 दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 10,941 हो गई है।
दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से अधिक (407) नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 419 और शुक्रवार को 431 नए मामले सामने आए थे। बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 409 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,262 है।
एक दिन में सात राज्यों से सबसे ज्यादा मामले सामने आए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में रोजाना कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और एक दिन में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 87.73 प्रतिशत नए मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 15,602 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 2,035 और पंजाब में 1,510 नए मामले सामने आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS