Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 0.50 फिसदी पर पहुंची, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 0.50 फिसदी पर पहुंची, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
Delhi Coronavirus Update: बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को राजधानी में 239 नये मामले सामने आये, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 641340 हो गयी है। वहीं, तीन लोगों की मौत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10,924 हो गयी है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Positive Rate) पहले के मुकाबले तेजी से बढ़ रहे है। क्योंकि कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। ऐसे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। इसी बीच, सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 239 नये मामले सामने आये। जबकि कोरोना महामारी से तीन और लोगों की मौत हो गयी। इसकी जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी।

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 641340 हो गयी

बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को राजधानी में 239 नये मामले सामने आये, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 641340 हो गयी है। वहीं, तीन लोगों की मौत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10,924 हो गयी है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 6.28 लाख से अधिक लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में फिलहाल 1730 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में संक्रमण की दर बढ़ कर 0.50 फीसदी पर पहुंच गयी है, जो एक दिन पहले 0.31 प्रतिशत थी।

कोरोना वायरस के 6.41 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके

कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार की सघन जांच रणनीति के तहत पिछले साल 31 दिसंबर तक 31.3 लाख आरटी-पीसीआर परीक्षण समेत 87.8 लाख जांच की गयीं। राष्ट्रीय राजधानी में अबतक कोरोना वायरस के 6.41 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली सरकार का परिणाम (आउटकम) बजट 2020-21 पेश किया जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभागों में बहुत अच्छा काम होने का दावा किया गया है। सरकार की इस कामकाज रिपोर्ट में कहा गया है, '' 31 दिसंबर, 2020 जो इस स्थिति रिपोर्ट की संदर्भ अवधि है, तक 31.3 लाख आरटी-पीसीआर परीक्षण समेत 87.8 जांच की गयीं।

कोविड टीकाकरण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका

वकीलों का कोरोना टीकाकरण पूरा होने तक एक अभ्यर्थी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 13-14 मार्च को होने वाली दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा- 2019 को स्थगित करने का अनुरोध किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले एक अभ्यर्थी की ओर से दी गई अर्जी में कहा गया है कि उम्मीदवार को कई बीमारियां हैं और उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है और संक्रमित होने पर स्थिति जानलेवा होने की आशंका है। याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होने की संभावना है।

Tags

Next Story