Delhi Coronavirus Update: सत्येंद्र जैन HC के इस फैसले को SC में देंगे चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली में कोरोना वायरस अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है ऐसे में हर रोज दिल्ली में लगातार मामलों में इजाफा हो रहा है। जिसको लेकर दिल्ली सरकार भी अब सख्ते में आ गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमने निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीज़ों के लिए रिज़र्व किए थे जिसे हाईकोर्ट ने रोक दिया था। इसके लिए अब हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6725 नये संक्रमित मामले सामने आये है।
हमने निजी अस्पतालों में 80% आईसीयू बेड कोरोना मरीज़ों के लिए रिज़र्व किए थे जिसे हाईकोर्ट ने रोक दिया था। इसके लिए अब हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/I7E0wPGsli
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2020
दिल्ली में पहली पर एक साथ इतने मामले मिले है। वहीं कोविड-19 के कारण एक दिन में 48 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 4 हजार के लगभग मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये है। इस नये संक्रमण को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख से अधिक हो चुके है। जिसमें से 3 लाख 60 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे चुके है। दिल्ली में अब तक 6652 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 8.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3453 हो चुकी है। दिल्ली में इस समय 36 हजार से अधिक सक्रिय मरीज है और 21 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोविड-19 जांच सुविधा शुरू
दिल्ली हवाई अड्डा से उड़ान ले रहे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री अब प्रस्थान से पहले अपनी कोविड जांच करा सकते हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर 12 सितंबर को कोविड-19 जांच सुविधा केंद्र प्रारंभ हुआ था और अब तक यह सुविधा केवल विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध थी। एक बयान के अनुसार, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) ने ग्रीनस्ट्रिंग्स डॉयग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर उन यात्रियों के लिए टर्मिनल तीन के गेट नंबर आठ के सामने कोविड-19 नमूना संग्रहण बूथ स्थापित किया जो अंतरराष्ट्रीय या घरेलू उड़ान ले रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS