Delhi Coronavirus Update: सत्येंद्र जैन ने कहा- पॉजिटिव रेट में 55 फीसदी की कमी, दिल्ली में लगातार सुधर रहे हालात

(Delhi Coronavirus Update) दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे है। रोजाना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में 100 से अधिक लोग की कोरोना की वजह से मौतें हो रही है। वहीं दिल्ली में हर रोज 50 हजार से ज्यादा से लोगों के टेस्ट किये जा रहे है। जिसमें संक्रमित दर में लगातार कमी देखी जा रही है। इसी बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के सत्येंद्र जैन ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है।
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है। पॉजिटिविटी रेट 7 नवंबर को 15.26% था, अब उसमें 55% की गिरावट आ चुकी है। अभी लैब में ज़रूरत से ज़्यादा सैंपल आ रहे हैं, जिसके कारण रिपोर्ट आने में देरी हो रही है: सत्येंद्र जैन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री #COVID19 pic.twitter.com/hPEWl1xKA8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2020
पॉजिटिविटी रेट 7 नवंबर को 15.26 फीसदी था, अब उसमें 55 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। अभी लैब में ज़रूरत से ज़्यादा सैंपल आ रहे हैं, जिसके कारण रिपोर्ट आने में देरी हो रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3726 नये कोरोना के मामले सामने आये है। वहीं 108 मरीजों की कोरोना वारयस से मौत हो गई है। जबकि एक दिन में संक्रमित होने वालों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही। बीते दिन 5824 लोग ठीक होकर अपने घर चले गये।
दिल्ली में इस समय 32885 सक्रिय मामले है जिसमें से 20456 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में अभी तक कोरोना के 570374 मामले सामने आ चुके हैं इसमें से 528315 मरीज कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं। जबकि दिल्ली में अब तक कुल कोरोना से 9174 मौत हो चुकी है। सोमवार को दिल्ली में 50670 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से आरटीपीसीआर के माध्यम से 26645 और एंटीजन जांच 24025 लोगों के टेस्ट किये गये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS