Delhi Coronavirus Update: सत्येंद्र जैन बोले- पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट, RT-PCR टेस्ट बढ़ाये गये

Delhi Coronavirus Update: सत्येंद्र जैन बोले- पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट, RT-PCR टेस्ट बढ़ाये गये
X
Delhi Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5475 नये मामले सामने आये है। वहीं कोरोन के कारण 91 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4937 मरीज कोरोना से जंग जीत कर अपने घर चले गये है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट की बात करे तो 8.65 फीसदी पर पहुंच गई है और मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत पर आ गई है।

(Delhi Coronavirus Update) दिल्ली में कोरोना को लेकर आज शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 7 नवंबर के बाद से पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आई है। आरटी-पीसीआर टेस्ट काफी तेज़ी के साथ बढ़ा है।

साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है। दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से सबसे अधिक आ रहे थे। पूरे देशभर में दिल्ली में ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे थे। वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा मौत भी दिल्ली में ही रही है।

अभी भी राजधानी में हर रोज औसतन 100 लोगों की मौत हो रही है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5475 नये मामले सामने आये है। वहीं कोरोन के कारण 91 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4937 मरीज कोरोना से जंग जीत कर अपने घर चले गये है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट की बात करे तो 8.65 फीसदी पर पहुंच गई है और मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत पर आ गई है।

दिल्ली में इस समय 15 हजार से अधिक बेड उपलब्ध हैं और 12 हजार से ज्यादा मरीजों का इन अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। राजधानी में 38734 सक्रिय मरीज है जिसमे से 23479 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में मामले कम होने शुरू हो गये है लेकिन कंटेनमेंट जोनों की संख्या बढ़ रही है अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 5156 पर पहुंच गई है।

Tags

Next Story