Delhi Coronavirus Update: सत्येंद्र जैन बोले- अभी कोरोना से बचाव जरूरी, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो चुके है। लेकिन फिर कोरोना से लोग मर रहे है। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पॉजिटिव रेट भी पहले से 4 गुणा कम हो चुका है। ऐसे में दिल्ली में कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसके अंत होने तक जरूरी कदम उठाते रहने की जरूरत है। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम हैं और अस्पताल में कोरोना के मरीज़ भी कम भर्ती हो रहे हैं। लेकिन फिर भी आप मास्क जरूर लगा के रखे।
अभी आपको कुछ दिन और मास्क लगाने की जरूरत है और सामाजिक दूरी का भी पालन की करने की जरूरत है। दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रसार लगभग खत्म हो गया है। क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत कम हो च्रुके है।
दिल्ली में कोरोना के मामले कम हैं और अस्पताल में कोरोना के मरीज़ भी कम भर्ती हो रहे हैं। लेकिन फिर भी आप मास्क जरूर लगा के रखे। अभी आपको कुछ दिन और मास्क लगाने की जरूरत है और सामाजिक दूरी का भी पालन की करने की जरूरत है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/ZqVatNbqvU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे 15 जनवरी से 23 जनवरी तक किया गया। इस सर्वे में 28,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इस सर्वे रिपोर्ट में 56.13% लोगों में कोरोना के खिलाफ एन्टीबॉडीज पाई गई है। अब दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से भी कम है।
इससे पहले, बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 121 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत रही। कोरोना महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,856 हो गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 6,35,217 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,23,096 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में इस समय 1265 सक्रिय मरीज है जिसमें से 504 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। अन्य मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS