दिल्ली में बेकाबू कोरोना की रफ्तार से हालात बिगड़े, अब बचे इतने ICU बेड्स, बढ़ी लोगों की टेंशन

दिल्ली में बेकाबू कोरोना की रफ्तार से हालात बिगड़े, अब बचे इतने ICU बेड्स, बढ़ी लोगों की टेंशन
X
दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे शहर में 19604 कोविड बेड्स में से 3186 ही खाली बचे हैं। जबकि 16418 पर मरीजों का इलाज हो रहा है। यही नहीं, दिल्‍ली में आईसीयू बेड्स की बढ़ती समस्‍या ने हालत खराब कर दी है। दिल्‍ली में 4437 आईसीयू बेड हैं, जिसमें से 4395 पर मरीज हैं। साफ है कि दिल्‍ली में अब बस 42 बेड बचे हैं।

Delhi Coronavirus Update राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे है। कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) में आईसीयू बेड्स (ICU Beds) की बेहद किल्लत हो चुकी है। लोग एंबुलेंस में ही दम तोड़ रहे है। जिसे आभास हो रहा है कि दिल्ली में कोरोना (Delhi Covid) से संकट गहराता जा रहा है। दिल्‍ली में कोरोना बेड्स (Corona Beds) के साथ आईसीयू बेड की हो रही कमी ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) के साथ आम लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे शहर में 19604 कोविड बेड्स में से 3186 ही खाली बचे हैं। जबकि 16418 पर मरीजों का इलाज हो रहा है। यही नहीं, दिल्‍ली में आईसीयू बेड्स की बढ़ती समस्‍या ने हालत खराब कर दी है। दिल्‍ली में 4437 आईसीयू बेड हैं, जिसमें से 4395 पर मरीज हैं। साफ है कि दिल्‍ली में अब बस 42 बेड बचे हैं।

पिछले 24 घंटे में 240 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 240 लोगों की मौत हो गई जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 23,686 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की दर 26.12 प्रतिशत हो गई है। शहर में पिछले पांच दिन में संक्रमण से 823 लोगों की मौत हुई है। रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सर्वाधिक मामले थे और इस लिहाज से संक्रमण दर 29.74 प्रतिशत हो गई थी।

रेमडेसिविर की कालाबाजारी को लेकर दो लोग गिरफ्तार किया गया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की कथित कालाबाजारी के सिलसिले में एक दवा दुकानदार एवं उसके कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के विवेक विहार निवासी बसंत गोयल (41) और उसके कर्मचारी उत्तरी छज्जूपुर के निवासी रामऔतार शर्मा (27) के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली में रेमडेसिविर की कालाजाबारी के सिलेसिले में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि इस मामले में दुर्गापुरी एक्सटेंशन लोनी रोड पर स्थित गोयल मेडिकोज के मालिक बसंत गोयल को उसके कर्मचारी रामऔतार शर्मा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Tags

Next Story