Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में 1091 नए मामले मिले, 26 लोगों की हुई मौत

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में अब कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे है। हालात रोजाना सुधर रहे है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐलान कर दिया था कि कोरोना की तीसरी लहर काबू में आ चुका है। ऐसे में दिल्ली कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहा है। वहीं दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1091 मामले सामने आए।
जबकि कोरोना के कारण 26 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 1275 लोग कोरोना वायरस से बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चले गये। बीते करीब चार महीनों में पहली बार हुआ है जब 24 घंटे में इतने कम मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 6,17,005 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि मृतकों की संख्या 10,277 तक पहुंच गई है।
वहीं 5 लाख 96 हजार लोग ठीक हो चुके है। दिल्ली कोविड अस्पतालों में 15 हजार से अधिक बेड खाली है। वहीं, कुल जांच किए जा रहे नमूनों में संक्रमित होने की दर 1.31 प्रतिशत है। यह लगातार छठा दिन है जब संक्रमित होने की दर दो प्रतिशत से नीचे रही।
स्वास्थ्य विभाग ने नए बुलेटिन में बताया है कि एक दिन पहले 83,289 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में 24 अगस्त को 1,061 नए मामले आए थे। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या रविवार को घटकर 10,148 हो गई जबकि एक दिन पहले यह संख्या 10,358 थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS