Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना के 121 नए मामले मिले, तीन और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना के 121 नए मामले मिले, तीन और मरीजों की मौत
X
Delhi Coronavirus Updates: कोरोना महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,856 हो गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 6,35,217 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,23,096 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रसार लगभग खत्म हो गया है। क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत कम हो च्रुके है। इसलिए दिल्ली सरकार ने कोरोना को लेकर नई दिशा-निर्देशों को लागू किया है। इन आदेशों के तहत अब शादियों में 200 लोगों को जाने की अनुमति दे दी है और साथ सिनेमा हॉल में 100 प्रतिशत लोगों के साथ संचालन की भी मंजूरी दी गई है। वहीं कई महीनों से बंद पड़े स्वीमिंग पूल को भी खोलने की अनुमति दी गई। इसी बीच, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 121 नए मामले सामने आए है।

इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत रही। कोरोना महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,856 हो गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 6,35,217 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,23,096 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में इस समय 1265 सक्रिय मरीज है जिसमें से 504 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। अन्य मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में जारी है।

दिल्ली में 43712 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से आरटीपीसीआर से 29 हजार लोगों के टेस्ट और 14 हजार लोगों के रैपिड एंटीजन के माध्यम से टेस्ट किये गये है। दिल्ली में 1 करोड़ 78 लाख से अधिक लोगों टेस्ट किये जा चुके है। दिल्ली में मामले कम होने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी कमी आ चुकी है। दिल्ली में इस समय कंटेनमेंट जोन की संख्या 1068 हो गई है। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 15000 हजार से अधिक बेड खाली है।

Tags

Next Story