Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में 68,967 लोगों की जांच के बाद 183 नए मामले आए, आठ और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में 68,967 लोगों की जांच के बाद 183 नए मामले आए, आठ और मरीजों की मौत
X
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 68,967 जांच के बाद ये नए मामले सामने आए। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को संक्रमण से आठ और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 10,849 हो गई।

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार आ रहे है। हालांकि मामलों की संख्या में बेहद कमी आ चुकी है। दिल्ली में औसतन अब 200 के करीब केस आ रहे है। वहीं, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 183 नये मामले सामने आये। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,34,956 हो गई, जबकि यहां संक्रमण दर गिरकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में बृहस्पतिवार तक पिछले छह दिनों में संक्रमण के प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या 200 के आंकड़े से नीचे रही।

हालांकि, शुक्रवार को 249 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 68,967 जांच के बाद ये नए मामले सामने आए। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को संक्रमण से आठ और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 10,849 हो गई। दिल्ली में फिलहाल 1436 मरीज उपचाराधीन हैं। अन्य मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शहर में अब तक 6,22,671 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

दिल्ली में बीते दिन 68967 लोगों के टेस्ट किये गये हैं। जिसमें से 42775 लोगों की आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई है। वहीं 26192 लोगों की रैपिड एंटीजन के माध्यम से टेस्ट किये गये है। दिल्ली में अब तक 10680731 लोगों के टेस्ट किये जा चुके है। दिल्ली में मामले कम होने से कंटेनमेंट जोन की संख्या 2118 हो चुकी है। दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों पर 50 हजार टेस्ट किये जा रहे है।

Tags

Next Story