Delhi Coronavirus Updates: राजधानी में 1984 नये मामले मिले, कुल मौतों की संख्या 10 हजार के पार

Delhi Coronavirus Updates: राजधानी में 1984 नये मामले मिले, कुल मौतों की संख्या 10 हजार के पार
X
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पॉजिटिव रेट 2.74 फीसदी हैं। मृत्यु रेट 2.32 फीसदी है। दिल्ली में इस समय 16785 सक्रिय मामले है जबकि 9964 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

(Delhi Coronavirus Updates) दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। क्योंकि अब कोरोना टेस्ट भी अधिक हो रहे है फिर भी मामले कम आ रहे है इसका मतलब दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर लगभग खत्म होने को है। दूसरी ओर कोरोना के कारण अब भी लोगों की मौतें हो रही है और ये मौतों की संख्या 10 हजार के पार जा चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1984 नये मामले सामने आये है। जबकि 33 और लोगों की मौत हो गई।

वहीं 2539 मरीज कोरोना संक्रमण से बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चले गये। दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है कि संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही हैं। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 2.74 फीसदी हैं। मृत्यु रेट 2.32 फीसदी है। दिल्ली में इस समय 16785 सक्रिय मामले है जबकि 9964 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

इस नये संक्रमण मामले के साथ अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 7 हजार से अधिक हो गई है। जिसमें से 5 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10141 पर पहुंच गई हैं।

दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 6388 रह गई है। राजधानी में रविवार को 72,335 लोगों की कोरोना टेस्ट किये गये हैं। जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट रैपिड एंटीजन से टेस्ट किये गये है। राजधानी में अब तक कुल 71 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई हैं।

Tags

Next Story