Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना से 306 मौतें, सारे रिकॉर्ड टूटे, जानें पिछले 24 घंटे के डराने वाले आंकड़े

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से हालात बेहद चिंताजनक हो चुके है। इस आपदा से अब रिकॉर्ड तोड़ (Record Broken) मौतें हो रही है। वहीं मामले रुक नहीं रहे है। दिल्ली के हर इलाकों में त्राहीमाम मचा हुआ है। इसी बीच, दिल्ली के अस्पतालों (Covid Hospitals) में मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए जबकि 306 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण की दर (Positive Rate) 36.24 फीसदी रही जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 26,169 नए मामले सामने आए हैं। 306 लोगों की मृत्यु हुई और 19,609 लोग डिस्चार्ज हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2021
कुल मामले: 9,56,348
कुल डिस्चार्ज: 8,51,537
कुल मृत्यु: 13,193
सक्रिय मामले: 91,618 pic.twitter.com/3E24eLPYDM
पिछले 10 दिनों में 1,750 से अधिक लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में बुधवार को 24,638, मंगलवार को 28,395 जबकि सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में बृहस्पतिवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक कुल 9,56,348 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 13,193 तक पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को 72,208 नमूनों की जांच की गई। इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक 8.51 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 91,618 मरीज उपचाराधीन हैं।
ऑक्सीजन की सुगम आपूर्ति के लिए तीन प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त
दिल्ली के अस्पतालों में लगातार तीसरे दिन ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने टैंकरों के सुगम आवागमन और शहर के अस्पतालों तक ऑक्सीजन की सुगम आपूर्ति की जिम्मेदारी बृहस्पतिवार को तीन वरिष्ठ नौकरशाहों को सौंपी। इसने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह उत्पादन स्थलों से यहां विभिन्न स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों तक सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराए। यह कदम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस आरोप के बाद आया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पुलिस राष्ट्रीय राजधानी आने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति को अवरुद्ध कर रही है। सिसोदिया ने केंद्र से आग्रह किया कि वह ऑक्सीजन की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करे चाहे इसके लिए अर्धसैनिक बलों की मदद लेनी पड़े।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS