Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना से 381 की मौत, 24 हजार से अधिक मिले नये मामले

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हालात खराब होना जारी है। हर रोज हजारों की संख्या में मामले मिल रहे है। वहीं इस महामारी (Corona Pandemic) से सैंकड़ों की जीवन लीला समाप्त हो जा रही है। इसी बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (New Cases Of Corona) के कारण 381 और मरीजों की मौत (Corona Patients) हो गई जबकि 24,149 नए मरीजों की पुष्टि हुई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी ताजा बुलेटिन से मिली। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया है कि दिल्ली में संक्रमण दर (Corona Positive Rate) 32.72 प्रतिशत हो गई है जो सोमवार को 35.02 फीसदी थी।
9.58 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त
दिल्ली में लगातार छह दिनों से एक दिन में 300 से ज्यादा मौतें रिपोर्ट हो रही हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 10,72,065 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 15,009 पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक, 9.58 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 98,264 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 73,811 नमूनों की जांच की गई थी। उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 रोधी टीके की 57,020 खुराकें लगाई गई हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 31,570 हो गई है।
दिल्ली सरकार ने अनुमति दी
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए सेवानिवृत्त नर्सिंग और पैरा-मेडिकल कर्मियों की सेवा लेने की मंगलवार को अस्पतालों को इजाजत दे दी। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए और कर्मचारियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार के सभी कोविड अस्पतालों के मेडिकल निदेशकों/चिकित्सा अधीक्षकों को अधिकृत किया जाता है कि वे 31 मार्च 2021 तक सेवानिवृत्त हुए या जल्द सेवानिवृत्त होने वाले नर्सिंग और पैरा मेडिकल कर्मियों की अनुबंध के आधार पर छह महीने या 30 सितंबर तक सेवा ले सकते हैं।
डीटीसी ने ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए बसें तैनात कीं
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में जीवन रक्षक गैस के सिलेंडर पहुंचाने के लिए बसें तैनात की है। डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति में अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए दो डीटीसी डिपो बसें मुहैया करा रहे हैं। सर गंगा राम अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल को मंगलवार दोपहर को डीटीसी बस के जरिए दिल्ली सरकार द्वारा भेजी गई 1.5 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन मिली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS