Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना से 407 लोगों की मौत, पॉजिटिव रेट में आई कमी, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना (Covid Pandemic) से लोगों का मरने का सिलसिला जारी है। इस हाहाकार के बीच दो हफ्ते बाद पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में कमी देखने को मिली है। वहीं कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे है। इसी बीच, राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,394 नए (New Cases Of Corona) मामले आए हैं। जबकि इस महामारी से 407 लोगों (Corona Death) की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर घटकर 28.33 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
दिल्ली में 20,394 नए #COVID19 मामले, 24,444 डिस्चार्ज और 407 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021
सक्रिय मामले: 92,290
मृत्यु: 16,966 pic.twitter.com/QVslt6mNAt
शनिवार को दिल्ली में 412 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 11,94,946 मामले आए हैं जिनमें से 10.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 16,966 लोगों की मौत हुई है। पिछले 13 दिनों में संक्रमण दर 30 प्रतिशत अधिक थी। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण दर 31.6 प्रतिशत थी। पिछले 24 घंटे के दौरान 71,997 नमूनों की जांच की गयी। दिल्ली में 92,290 उपचाराधीन मरीज हैं।
संक्रमण से 24,444 और मरीज ठीक हो गए। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 उपचार के लिए निर्धारित 21,483 बेड में से केवल 1347 बेड खाली हैं। बुलेटिन के मुताबिक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की 49,633 खुराकें दी गयी। इनमें से 28,775 लोगों को पहली खुराक और 20,858 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 42,098 हो गयी है जो एक दिन पहले 39,556 थी।
उपराज्यपाल ने अफसरों से मांगी कार्य योजना
दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में बिस्तरों, दवाओं, चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के साथ ही श्मशान घाटों और कब्रिस्तान की क्षमताओं को बढ़ाने को लेकर संबंधित विभागों से कार्य योजना पेश करने को कहा है। कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से घर पर पृथकवास कर रहे उपराज्यपाल ने शहर के स्वास्थ्य ढांचे की कमियों को दूर करने के लिये हाल में सेवानिवृत्त हुए चिकित्सकों और परा चिकित्सा कर्मियों की सेवाएं लेने का भी सुझाव दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS