Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना से नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 335 लोगों ने तोड़ा दम, 19133 नए मामले मिले

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू रफ्तार से खराब हो रहे है। एक बार फिर से संक्रमण से लोगों (Corona Deaths) की मौतों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। वहीं 20 हजार से नीचे मामले मिले है। बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में (Lack Of Oxygen In Hospital) ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,133 नए मामले (New Corona Cases) आए हैं। वहीं इस महामारी से 20,028 डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए है। जबकि 335 और मरीजों की मौतें दर्ज़ की गईं। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 24.29 फीसदी पर आ गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,133 नए मामले आए, 20,028 डिस्चार्ज और 335 मौतें दर्ज़ की गईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2021
सक्रिय मामले: 90,629 pic.twitter.com/IsGFOTZTim
इस समय दिल्ली में 90,629 सक्रिय मामले है। जिसमें से 50 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। इस नए मामले के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 73 हजार से अधिक हो चुकी हैं। जिसमें से 11 लाख 64 हजार से ज्यादा से लोगों ने इस कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं। दिल्ली में अब तक कुल 18398 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 78780 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें से 19133 लोग संक्रमित पाए गए है।
इसमें सबसे ज्यादा टेस्ट आरटीपीसीआर से 64529 किए गए है जबकि रैपिड एंटीजन से 14251 टेस्ट किए गए है। दिल्ली में अब तक 1 करोड़ 73 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा चुके है। दिल्ली में मामले बढ़ने के साथ ही कटेंनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 49123 हो गई है। दिल्ली में कोविड केयर सेंटरों और अस्पतालों को मिलाकर 5 हजार के करीब बेड खाली पड़े है। आपको बता दें कि राजधानी में एक दिन में 67,000 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार रात साढ़े नौ बजे तक 18-44 साल की उम्र समूह के 47,086 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी। वहीं, 45-59 उम्र समूह में कुल 5230 लोगों को टीके की खुराक दी गयी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS