Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना का अंत! पॉजिटिव रेट 0.23 फीसदी पर पहुंची, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना का अंत! पॉजिटिव रेट  0.23 फीसदी पर पहुंची, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 60,695 नमूनों की जांच की गई जिनमें 140 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राजधानी में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,853 हो गई। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अभी 1,361 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना वायरस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जल्द ही दिल्ली संक्रमणमुक्त हो जाएगी। क्योंकि मामले बेहद कम आ रहे है। रोजाना 200 से कम मामले सामने आ रहे है। ऐसे में दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है कि दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगभग खत्म होने वाला है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में संक्रमण की पुष्टि की दर घटकर 0.23 प्रतिशत रह गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीते दिन 60,695 नमूनों की गई जांच

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 60,695 नमूनों की जांच की गई जिनमें 140 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राजधानी में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,853 हो गई। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अभी 1,361 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।

दिल्ली सरकार का कोविड-19 अनलॉक संबंधी नए दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश

दिल्ली सरकार ने रविवार को अधिकारियों को कोविड-19 के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, स्टेडियम और प्रदर्शनी हॉल को लेकर पाबंदियां हटाने संबंधी केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों को लागू करने के निर्देश दिए। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन के साथ सिनेमा हॉल के संचालन में मदद के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का एक नया सेट जारी किया।

Tags

Next Story