Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना के मामले में तोड़ रहे रिकॉर्ड, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इस साल सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा चुके है। दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण (Corona Positive) रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए है। इसी बीच, बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है।
दिल्ली में 24 घंटों में #COVID19 के 1,254 नए मामले सामने आए हैं। 769 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मृत्य दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2021
कुल मामले: 6,51,227
कुल डिस्चार्ज: 6,35,364
कुल मृत्यु: 10,973
सक्रिय मामले: 4,890 pic.twitter.com/5t8Ys3pcDa
स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि महामारी (Corona Pandemic) से छह और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अभी 4,890 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,51,227 हो गए और अब तक 6.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान में आए तेजी
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच विशेषज्ञों ने सरकार से टीकाकरण की गति तेज करने के लिए कहा है। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर बी एल शेरवाल ने कहा कि हमें लगता है कि अप्रैल और मई में संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। समस्या यह है कि मामलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि वायरस ने अपना स्वरूप बदल लिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बार हल्के और मध्यम स्तर के मामले सामने आ रहे हैं तथा मृत्यु दर कम है।
देश में अब तक 5.21 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गईं
देशभर में कोविड-19 टीके की 5.21 करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि कुल 5,21,97,380 खुराक लगाई जा चुकी हैं। जिन लोगों को टीके लगाए गए हैं, उनमें से 79,56,925 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 50,47,927 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 84,33,875 कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को पहली और 32,02,183 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS