दिल्ली : कोरोना प्रतिबंधों में मिल सकती है और ढील, DDMA ने बुलाई अहम बैठक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वृद्धि में लगातार कमी आ रही है। ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) 25 फरवरी को बैठक कर मौजूदा पाबंदियों में ढील (relaxation in restrictions) पर चर्चा करेगा। वहीं, इस बैठक में देर रात तक बाजार खोलने और रात में लागू हुए कर्फ्यू (night curfew) को हटाने का फैसला लिया जा सकता है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली अब कोरोना महामारी के संक्रमण के मामले में ग्रीन जोन में आ गई है। वही इसके साथ दिल्ली में अब संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम है, जो लोग इसकी गिरफ्त में है उनमें कोरोना के लक्षण कम है। जिन्हे हॉस्पिटल में भर्ती होने की कम जरुरत है। वही अभी राजधानी में सिर्फ 8 बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति है। रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत ही लोगों को बैठने की इजाजत है।
वहीं व्यापारी लगातार दुकान खुलने के लिए समय की मांग कर रहे हैं। बता दें कुछ दिनों पहले ही दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को एक पत्र भी लिखा गया था।
जिसमें दुकान खुलने के लिए समय बढ़ने की मांग की गई थी। वही दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 51793 लोगों की जांच की गई। जिसमें से 498 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, और 411 मरीज ठीक हो गए। वही 21 फरवरी को कोरोना के 360 नए मामले सामने आए, 4 मरीजों की मौत हुई और कोरोना संक्रमण (Corona infection) दर 0.94% रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS