Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिये पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिये पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 677 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आये है। जबकि कोरोना महामारी को बुधवार को 940 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये। एक दिन में कोरोना से 21 मौतें दर्ज़ की गई।

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। रोजाना एक हजार से कम मामले आ रहे है। दिल्ली में लोगों को इस बात से भी राहत है कि एक दिन में संक्रमितों से ज्यादा रिकवरी करने वालों की संख्या होती है। वहीं दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 677 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आये है। जबकि कोरोना महामारी को बुधवार को 940 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये। एक दिन में कोरोना से 21 मौतें दर्ज़ की गई।

दिल्ली में इस नये संक्रमितों की संख्या को मिलाकर कुल मामले 6,24,795 हो गये है। जबकि 6,08,434 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है। दिल्ली में अब तक कोरोना से 10,523 लोगों की मौत हो चुकी हैं। दिल्ली में इस समय 5,838 सक्रिय मामले मौजूद है जिसमें से 2788 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में कुल 16 हजार से ज्यादा बेड खाली है। बाकि पर कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 85 हजार के करीब लोगों के टेस्ट किये गये है। जिसमें आरटीपीसीआर से 44 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये और रैपिड एंटीजन से 40 हजार से अधिक टेस्ट किये गये है। दिल्ली में 85 लाख से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.80 प्रतिशत और मृत्यु दर 3.16 फीसदी पर पहुंच गई है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोनों की संख्या अब 4276 हो गई है।


Tags

Next Story