दिल्ली में कोरोना से स्थिति भयावह, एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें, जानें पिछले 24 घंटे के चौंकाने वाले आंकड़े

दिल्ली में कोरोना से स्थिति भयावह, एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें, जानें पिछले 24 घंटे के चौंकाने वाले आंकड़े
X
Delhi Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी 93,080 उपचाराधीन मामले हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 22,695 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को 74,702 नमूनों की जांच की गई और 35,455 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया।

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना (Corona Pandemic) से स्थिति खतरनाक हो चुकी है। रोजाना हजारों की संख्या में मामले (Corona New Cases) सामने आ रहे है। वहीं एक दिन में सबसे अधिक मौतें हो रही है। ऐसे में दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर (Fouth Wave) सुनामी की तरह काम कर रही है। उधर, दिल्ली के कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) में ऑक्सीजन (Oxygen) और दवाइयां (Medicine) न होने से मरीजों का बुरा हाल है। जबकि कई मरीज बिना ऑक्सीजन के ही दम तोड़ रहे है। इसी बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए।

दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27 प्रतिशत

देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गई है और कुल 13,898 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी 93,080 उपचाराधीन मामले हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 22,695 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को 74,702 नमूनों की जांच की गई और 35,455 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया।

500 बिस्तरों के साथ सरदार पटेल कोविड केंद्र रविवार को पुन: खोला जाएगा

राष्ट्रीय राजधानी में सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र खोले जाने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को इसका दौरा किया और कहा कि ऑक्सीजन की सुविधा वाले 500 बिस्तरों के साथ इसे फिर से खोला जाएगा। हर्षवर्धन ने इस केंद्र की कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंत्री को सूचित किया गया कि इस केंद्र की क्षमता को एक और सप्ताह में बढ़ाकर 1,000 बिस्तर किया जाएगा और इसके बाद 1,500 और अंतत: 2,000 बिस्तरों की क्षमता बनाई जाएगी। बयान में कहा गया है कि इस केंद्र के लिए भारत तिब्बत सीमा बल ने 40 योग्य चिकित्सकों का दल पहले ही भेज दिया है, जिसे 120 विशेषज्ञ पैमेडिकल कर्मियों का दल मदद करेगा। इस केंद्र के रविवार को फिर से चालू होने की उम्मीद है।

Tags

Next Story