Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पांच महीने में आये सबसे कम मामले, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। वहीं दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 564 नए मरीजों की पुष्टि हुई। यह संख्या पांच महीनों में सबसे कम है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,474 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 0.98 फीसदी है।
नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में कुल मामले बढ़कर 6,23,415 हो गए हैं। रविवार को 57,463 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में रविवार को 757, शनिवार को 655, शुक्रवार को 758 और बृहस्पतिवार को 1063 मामले सामने आए थे। दिल्ली में 27 जुलाई को कोरोना वायरस के 613 मामले सामने आए थे। 16 अगस्त को 652 और 17 अगस्त को 787 मामले आए थे।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6297 हो गई जो रविवार को 6713 थी। दिल्ली में 11 नवंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 8593 मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक, कोविड अस्पतालों के 18774 बिस्तरों में से 16275 बिस्तर खाली हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में 6,06,644 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 4563 हो गई जो रविवार को 4931 थी।
ब्रिटेन से लौटे 10 और व्यक्ति संक्रमित पाये गए
ब्रिटेन से हाल में दिल्ली लौटे यात्रियों के सम्पर्क में आये 10 और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार के यह जानकारी दी। इसके साथ ही ऐसे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है जिसमें ब्रिटेन से लौटे संक्रमित व्यक्ति और उनके सम्पर्क में आये व्यक्ति शामिल हैं। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये आठ और व्यक्ति रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
वहीं ऐसे व्यक्तियों के सम्पर्क में आये दो और व्यक्ति सोमवार को संक्रमित पाये गए। उन्होंने बताया कि सभी 31 संक्रमितों को एलएनजेपी में बनाये गए अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अब इनके नमूनों की जीनोम जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वे ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नये प्रकार से संक्रमित तो नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS