CM अरविंद केजरीवाल ने राम लीला मैदान में बन रहे कोविड केयर सेंटर का किया दौरा, बोले- पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म

CM अरविंद केजरीवाल ने राम लीला मैदान में बन रहे कोविड केयर सेंटर का किया दौरा, बोले- पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में आईसीयू बेड खत्म हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जीटीबी अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 आईसीयू बेड बन रहे हैं और 200 आईसीयू बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना संकट (Corona Pandemic) गहराता जा रहा है। कोविड (Covid19) के मामले तेज गति से बढ़ रहे है। ऐसे में दिल्ली के अस्पतालों (Delhi Hospital) में आईसीयू बेड्स (ICU Beds) खत्म हो चुके है। वहीं संक्रमण से पॉजिटिव (Positive Rate) होने वाले मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो जा रही है। कोरोना की जंग में दिल्ली को तीव्र गति से तैयार किया जा रहा है। नए-नए कोविड सेंटर बनाए जा रहे है। जिसमें मरीजों के लिए ऑक्सीजन और दवाईयों की भरपुर सुविधा उपलब्ध होगी।

इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने राम लीला ग्राउंड (Ram Leela Maidan) में बन रहे कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) का दौरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में आईसीयू बेड खत्म हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जीटीबी अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 आईसीयू बेड बन रहे हैं और 200 आईसीयू बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं। हमारे लगभग 1200 आईसीयू बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे।

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है। आपको बता दें कि बीते दिन सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई थी। ये कोरोना से लड़ने और मरीजों के लिए राहत बड़ी खबर है। इस कोविड केयर सेंटर में 500 ऑक्सीजन बेड्स की सुविधा है। जबकि यहां पर 200 आईसीयू बेड्स की सुविधा को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस कोविड केयर सेंटर के संचालन का जिम्मा आईटीबीपी के हाथ में है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमवार सुबह यहां का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।

Tags

Next Story