Delhi Coronavirus Updates: सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट पिछले आठ महीने में सबसे कम

Delhi Coronavirus Updates: सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट पिछले आठ महीने में सबसे कम
X
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को जानकारी दी कि दिल्ली में कल कोविड के 803 पॉजिटिव मामले आए। चार महीने के बाद पहली बार यह आंकड़ा एक हजार से कम है।

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना वायरस पर लगाम लगता दिख रहा है। क्योंकि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे है। ये दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के साथ संक्रमण के मामले भी काबू में आ चुके है। ज्यादा टेस्ट होने के बाद भी संक्रमणों की संख्या कम आ रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को जानकारी दी कि दिल्ली में कल कोविड के 803 पॉजिटिव मामले आए। चार महीने के बाद पहली बार यह आंकड़ा एक हजार से कम है।

पॉजिटिविटी रेट पिछले आठ महीने में सबसे कम है जो कि 1.29 प्रतिशत है। यह पिछले 4-5 दिन से 1.5 फीसदी से कम और पिछले 10-12 दिन से 2 प्रतिशत से कम चल रही है। इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 803 नए मामले सामने आए। पिछले चार महीने में नए मामलों की एक दिन की यह सबसे कम संख्या है। इसी के साथ शहर में संक्रमण के मरीजों की संख्या घटकर 10,000 से कम हो गई है। प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,17,808 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से और 27 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,304 हो गई है। लोगों के संक्रमित होने की दर 1.29 प्रतिशत है। सोमवार लगातार सातवां दिन रहा जब लोगों के संक्रमित होने की दर दो प्रतिशत से नीचे रही। शनिवार, रविवार को यह 1.3 प्रतिशत थी, शुक्रवार को 1.6 जबकि बृहस्पतिवार को 1.51 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 9,255 रह गई। चार अगस्त के बाद पहली बार संख्या कम होकर यहां पहुंची है, उस दिन यह 9,897 थी।

Tags

Next Story