Delhi Coronavirus Updates: सत्येंद्र जैन बोले- पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत से कम, ICU के 2 हजार से ज्यादा बेड खाली

Delhi Coronavirus Updates: सत्येंद्र जैन बोले- पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत से कम, ICU के 2 हजार से ज्यादा बेड खाली
X
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दिल्ली वासियों को जानकारी देते हुये बोले दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम हो गया है। आज दिल्ली में 12,000 से ज़्यादा बेड और 2,013 ICU बेड खाली हैं।

(Delhi Coronavirus Updates) दिल्ली में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे है। कोरोना की तीसरी लहर में दिल्ली में मामले 8 हजार के पार चले गये थे। लेकिन अब कोविड केस कम होने लगे है। जिसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दिल्ली वासियों को जानकारी देते हुये बोले दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम हो गया है। आज दिल्ली में 12,000 से ज़्यादा बेड और 2,013 ICU बेड खाली हैं। आपको बता दें कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3734 नये संक्रमित मामले मिले है।

वहीं कोरोना के कारण 82 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दिन में 4834 मरीज रिकवरी होकर अपने घर चले गये है। दिल्ली वालों के लिए राहत की बात ये रही है। संक्रमित होने वालों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 4.96 प्रतिशत पर पहुंच गई है। एक समय दिल्ली में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है। इस नये संक्रमण के मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 82 हजार से ज्यादा हो चुके है। जिसमें से 5,43,514 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं इस कोरोना महामारी से 9424 लोगों की ने अपनी जान गंवा चुके है। दिल्ली में इस समय 30 हजार से अधिक सक्रिय मामले है इसमें से 29120 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में गुरुवार को 75 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 33,298 सैंपल की जांच आरटी पीसीआर के माध्यम से लिये गये। वहीं इससे अधिक रैपिड एंटीजन के माध्यम से किये गये। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती जा रही है। अब इसकी संख्या 5772 हो चुकी है।

Tags

Next Story