Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का अंत नजदीक, 24 घंटे में मिले 381 नए मामले, मौतों के आंकड़ों में भी आई कमी

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का अंत नजदीक, 24 घंटे में मिले 381 नए मामले, मौतों के आंकड़ों में भी आई कमी
X
इसके साथ ही महामारी से मरने वाले लोगों की संख्‍या 24,591 पहुंच गई है। इस के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब दिल्ली में 14 लाख 29 हजार से अधिक हो गई है। जिसमें से अब तक 13,98,764 लोगों ने कोविड 19 को मात दे चुके है। वहीं इस महामारी से अब तक दिल्ली में 24,591 लोगों की मौतें हो चुकी है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का अंत नजदीक आ रहा है। संक्रमण से मामले लगातार कम होते जा रहे है। वहीं पहले से बेहतर हालात हो रहे है। वहीं पॉजिटिविट और रिकवरी रेट (Positive And Recovery Rate) में भी सुधार देखा जा रहा है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 381 नए मामले सामने (New Cases Of Corona) आए हैं। यह 15 मार्च के बाद से सबसे कम मामले है। पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.5 फीसदी रह गया है। एक दिन में दिल्ली में 1189 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (Health Department) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

यही नहीं, इस महामारी से एक दिन में 34 लोगों ने जान गंवाई। यह आंकड़ा करीब दो महीने में सबसे कम है। इसके साथ ही महामारी से मरने वाले लोगों की संख्‍या 24,591 पहुंच गई है। इस के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब दिल्ली में 14 लाख 29 हजार से अधिक हो गई है। जिसमें से अब तक 13,98,764 लोगों ने कोविड 19 को मात दे चुके है। वहीं इस महामारी से अब तक दिल्ली में 24,591 लोगों की मौतें हो चुकी है।

दिल्ली में इस समय 5,889 सक्रिय मामले है। जिसमें से 2327 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे है। वहीं, दिल्ली में रविवार को 76857 लोगों की कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से आरटीपीसीआर से सबसे ज्यादा जांच की गई है। उसके बाद रैपिड एंटीजन से 21071 टेस्ट किए गए है। दिल्ली में अब तक 1 करोड़ 97 लाख के करीब लोगों का टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में मामले कम होने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 11557 रह गई है।

Tags

Next Story