Delhi Coronovirus Update: राजधानी में कोरोना की 'तीसरी लहर' ने दूसरे दिन भी तोड़ा रिकॉर्ड, जानें ये डराने वाले आंकड़े

Delhi Coronovirus Update: राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर ने दूसरे दिन भी तोड़ा रिकॉर्ड, जानें ये डराने वाले आंकड़े
X
Delhi Coronovirus Update: दिल्ली में एक दिन में 58 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई हैं। जिसमें 14574 आरटीपीसीआर से जांच की गई है। वहीं 44336 रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से टेस्ट किये गये हैं। दिल्ली में अब तक 48 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी हैं।

(Delhi Coronovirus Update) दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आये हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की बात कही है। इसलिए दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों के मामले में विस्फोट हो रहा है। दिल्ली में अचानक बढ़े मामले से दिल्ली अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6842 नये मामले सामने आये है।

वहीं कोरोना वायरस के कारण 51 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5797 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर चले गये। इस नये संक्रमितों के साथ ही दिल्ली में अब कुल 4 लाख 9 हजार से अधिक मामले हो चुके है। जिसमें से 3 लाख 65 हजार से ज्यादा मरीजों से कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 6703 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। दिल्ली में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 37 हजार से ज्यादा है।

इसमें से 22 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में लेकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में एक दिन में 58 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई हैं। जिसमें 14574 आरटीपीसीआर से जांच की गई है। वहीं 44336 रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से टेस्ट किये गये हैं। दिल्ली में अब तक 48 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी हैं। दिल्ली में मामले बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3596 हो चुकी हैं। कोविड अस्पतालों में बेड की बात करे तो 9 हजार के लगभग बेड खाली हैं।

Tags

Next Story