Delhi Coronavirus: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से फिर बढ़े मौतों के आंकड़े, वैक्सीन करेगी संक्रमण का सर्वनाश

Delhi Coronavirus: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए है। वहीं कोरोना से एक दिन में 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 545 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर चले गये। नये मामले के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,30,892 हो गई है।
दिल्ली में अब तक 6,17,006 लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर अपने घर चले गये है। बीमारी से 16 और मौतें होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 10,707 हो गई। दिल्ली में इस समय 3,179 सक्रिय मामले है जिसमें से 1383 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली मे संक्रमण दर एक प्रतिशत से काफी नीचे बनी रही। कोविड-19 मृत्यु दर 3.06 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Delhi reports 386 new #COVID19 cases, 545 recoveries and 16 deaths.
— ANI (@ANI) January 12, 2021
Total cases 6,30,892
Total recoveries 6,17,006
Death toll 10,707
Active cases 3,179 pic.twitter.com/EUoNub9oMg
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, 75,913 जांचों के बाद ये 386 नए मामले सामने आए। जिसमें 38,706 आरटी-पीसीआर जांच और 37,207 रैपिड एंटीजन जांच की गई। इस बीच, कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेपच दिल्ली के केंद्रीय भंडारण केंद्र, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में पहुंच गई। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लगभग तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण अभियान के पहले चरण के लिए कई सरकारी और निजी अस्पतालों समेत 89 केंद्रों को चुना है। टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS