Delhi Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक, RGSSH एक बार फिर कोविड अस्पताल में तब्दील

Delhi Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक, RGSSH एक बार फिर कोविड अस्पताल में तब्दील
X
Delhi Coronavirus: पूर्वी दिल्ली में स्थित आरजीएसएसएच में 650 बिस्तरों की सुविधा है और उसने पिछले साल शहर में महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। आरजीएसएसएच के चिकित्सा निदेशक डॉ. बी एल शेरवाल ने कहा कि हमने सभी गैर कोविड-19 सेवाओं को निलंबित कर दिया है, क्योंकि अस्पताल अब पूरी तरह से कोविड-19 चिकित्सा केंद्र बन गया है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना संक्रमण का फैलाव इस कदर हो चुका है कि कोरोना योद्धा (Corona Warrior) भी इनसे नहीं बच पा रहे है। क्योंकि सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) के 37 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए है। जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल समेत पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा को बैठक (Meeting) करने के लिए बुलाया। उधर, दिल्ली सरकार (Delhi Government) के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (RGSSH) को राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर एक बार फिर पूरी तरह से कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में तब्दील कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अगले आदेश तक सभी गैर कोविड-19 सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

आरजीएसएसएच में 650 बिस्तरों की सुविधा

पूर्वी दिल्ली में स्थित आरजीएसएसएच में 650 बिस्तरों की सुविधा है और उसने पिछले साल शहर में महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। आरजीएसएसएच के चिकित्सा निदेशक डॉ. बी एल शेरवाल ने कहा कि हमने सभी गैर कोविड-19 सेवाओं को निलंबित कर दिया है, क्योंकि अस्पताल अब पूरी तरह से कोविड-19 चिकित्सा केंद्र बन गया है। संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर बुधवार देर रात यह फैसला लिया गया। अभी तक अस्पताल में 200 मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि सभी 200 मरीजों की हालत गंभीर है और इलाज के उसी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है जो पिछले साल किया गया था।

टीकाकरण अभियान के लिए तैनात एक नर्स और एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित

शेरवाल ने कहा कि इस बार मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं और लोगों को वास्तव में सावधानी बरतने तथा कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने की जरूरत है। पांच मार्च को हमारे पास एक भी मरीज नहीं था और अब 200 हैं। ज्यादातर मरीज बुजुर्ग हैं। युवा भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं लेकिन उनमें से कई घर में आइसोलेट कर रहे हैं। शेरवाल ने बताया कि अस्पताल में टीकाकरण अभियान के लिए तैनात एक नर्स और एक पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे घर में पृथक वास कर रहे हैं।

Tags

Next Story