Delhi Covid Vaccination: दिल्ली में 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू, वैक्सीन लेने के लिए उत्साहित दिखे युवा

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान (Delhi Corona Vaccine) का तीसरा चरण (Third Phase) आज से शुरू हो गया है। जिसमें 18 से 44 साल साल के लोगों को टीका लगाया जाएगा और टीकाकरण के लिए युवाओं की अच्छी खासी भीड़ कोविड सेंटरों (Covid Centre) पर देखने को मिल रही है। इस बीच, दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।
दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।'' pic.twitter.com/GVEVjtdg9f
वहीं, दिल्ली के न्यू अशोक नगर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि मेरा स्लॉट 10-12 बजे के बीच है लेकिन मैं थोड़ा पहले आ गया हूं। वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है। सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया कि इस श्रेणी में करीब 90 लाख लोग टीका लगवाने के लिए पात्र होंगे।
दिल्ली: न्यू अशोक नगर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
एक व्यक्ति ने बताया, ''मेरा स्लॉट 10-12 बजे के बीच है लेकिन मैं थोड़ा पहले आ गया हूं। वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है। सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए।'' pic.twitter.com/2bKUdhx7Ug
टीकाकरण के लिए 77 स्कूलों में पांच-पांच टीकाकरण बूथ बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लोगों को बड़ी संख्या में टीका लग सके इसके लिए स्कूलों में केन्द्र बनाए जा रहे हैं। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में करीब 500 केन्द्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि 18 से 45 साल आयुवर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए पहले से पंजीकरण कराना होगा।
वह सीधे केन्द्र पर जाकर टीका नहीं लगवा सकते हैं। तीन बड़े निजी अस्पतालों, अपोलो, फोर्टिस और मैक्स ने 18 से 45 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए शनिवार से टीकाकरण शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार ने उत्पादकों से टीके की 1.34 करोड़ खुराक खरीदी है जो अगले तीन महीने में उसे मिलेंगी। इनमें से 67 लाख खुराक पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से खरीदी गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS