Delhi Covid Vaccination: दिल्ली की जेलों में 18-45 साल के कैदियों का टीकाकरण शुरू, सत्येंद्र जैन ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण जारी है। वहीं जेलों (Jails) में 18-45 साल के उम्र के कैदियों (Prisoners) का कोरोना टीकाकरण (Third Phase Of Vaccination) शुरू कर दिया। इस बीच, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि आज दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए कोवैक्सीन (Covaxin) खत्म हो चुकी है। 18-44 साल के लोगों के लिए कोविशील्ड (Covishield) भी लगभग 2 दिन के लिए बची है। हम केंद्र सरकार (Central Government) से अपील करते हैं कि इस वर्ग के लिए तत्काल टीके की अधिक खुराक उपलब्ध कराए।
दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है। 18-44 साल के लोगों के लिए कोविशील्ड भी लगभग 2 दिन के लिए बची है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/i9Fw0l0bR4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2021
महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा कि तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या पांच में 18 से 45 साल के सैंकड़ों कैदियों को टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक तीन जेलों में 45 साल से अधिक उम्र के 1472 कैदियों को टीका लगाया गया है। सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी थी। जेल अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जेलों में भीड़ कम करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है।
1000 विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर किया गया रिहा
अब तक करीब 1000 विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है। करीब 600 अभियुक्तों को आपात पैरोल पर पर छोड़ा गया है। इस संबंध में जेल विभाग को दिल्ली सरकार से अनुमति मिल गयी थी। एक अधिकारी ने कहा कि तीन जेलों में 19500 से अधिक कैदी हैं। उनमें करीब 2500 कैदी 45 साल से अधिक उम्र के हैं। जेल विभाग के आंकड़ों के हिसाब से मार्च, 2021 से अब तक कोरोना वायरस के 375 मामले सामने आये हैं उनमें 318 स्वस्थ हो गये जबकि 51 उपचाररत हैं। छह मरीजों की अब तक जान जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS