CM अरविंद केजरीवाल की मांग, बच्चों के लिए जल्द से जल्द खरीदे जाएं फाइजर वैक्सीन

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना की दूसरी (Coronavirus) लहर समाप्त होने के बाद अब तीसरी लहर (Third Wave) की पूरी तैयारी की जा रही है। इस लहर का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर होने का खतरा है। इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र से (Central Government) वैक्सीन (Corona Vaccine) देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को टीका लगाने के लिए जल्द से जल्द फाइजर का कोविड-19 रोधी टीका (Pfizer Vaccine) खरीदने जाएं। उन्होंने यह मांग तब की जब इससे पहले अमेरिकी दवा कंपनी ने भारत में अपने टीकों को जल्द से जल्द मंजूरी दिए जाने की मांग की। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'टीम इंडिया' को साथ आना होगा। उन्होंने केंद्र से टीके खरीदने की अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमला करेगा तो क्या राज्यों से कहा जाएगा कि वे टैंक और हथियार खरीद लें।
तीसरी लहर का बच्चों पर असर पड़ने की आशंका
सूत्रों ने बताया था कि अमेरिकी कंपनी ने भारतीय प्राधिकारियों को बताया कि उसका टीका 12 साल या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए उचित है और इसका दो से आठ डिग्री पर एक महीने के लिए भंडार किया जा सकता है। केजरीवाल ने कंपनी द्वारा जल्द ही इसे मंजूरी दिए जाने संबंधी एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि हमें अपने बच्चों के लिए जल्द से जल्द इस टीके को खरीदना चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री आगामी महीनों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का बच्चों पर असर पड़ने की विशेषज्ञों की आशंका का हवाला दिया है।
दिल्ली सरकार ने केंद्र को सुझाव दिया
उन्होंने कहा कि टीकों के उचित विकल्प तलाशने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करते रहे हैं। दिल्ली सरकार ने केंद्र को यह भी सुझाव दिया कि अगर वह 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा कराने का फैसला करती है तो छात्रों तथा शिक्षकों को टीके लगाए जाए। फाइजर ने हाल ही में भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत की थी। उसने जुलाई और अक्टूबर के बीच टीकों की पांच करोड़ खुराक देने की पेशकश की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS