Delhi Covid Vaccination: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का किया दौरा, जाना लोगों का हाल

Delhi Covid Vaccination: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का किया दौरा, जाना लोगों का हाल
X
Delhi Covid Vaccination: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विनोद नगर के एक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों में 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि हम इसे 300 स्कूलों तक लेकर जाएंगे, हमें जैसे-जैसे और वैक्सीन मिलेगी हम इसे बढ़ाते जाएंगे।

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण (Third Phase Of Vaccination) शुरू हो चुका है। इस चरण में 18 से 45 उम्र तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण के लिए 77 स्कूलों में पांच-पांच टीकाकरण बूथ (Covid Vaccination Centre) बनाए गए। लोगों को बड़ी संख्या में टीका लग सके इसके लिए स्कूलों में केन्द्र बनाए गए हैं। फिलहाल राजधानी में करीब 500 केन्द्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने विनोद नगर के एक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों में 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि हम इसे 300 स्कूलों तक लेकर जाएंगे, हमें जैसे-जैसे और वैक्सीन मिलेगी हम इसे बढ़ाते जाएंगे। हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आई है, आज हमने वैक्सीनेशन के लिए 45,150 लोगों को अपॉइंटमेंट दिया है।

इससे पहले, दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।

वहीं, दिल्ली के न्यू अशोक नगर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि मेरा स्लॉट 10-12 बजे के बीच है लेकिन मैं थोड़ा पहले आ गया हूं। वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है। सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया कि इस श्रेणी में करीब 90 लाख लोग टीका लगवाने के लिए पात्र होंगे।

Tags

Next Story